बैंक चेयर पर्सन का प्रतिवेदन – Churu Zila urban co-operative bank ltd
माननीय सदस्यगण
                        सादर अभिनंदन|

Mr Rahul Pareek

दिनांक 21 अक्टूबर 2022 मेरे जीवन की स्मृति पटेल पर सदा अंकित रहेगा। आप सभी सदस्यों के आशीर्वाद से सहकारी क्षेत्र के बैंक का नेतृत्व करने का गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ। मेरे अध्यक्षीय कार्यकाल की यह द्वितीय आमसभा है। में इस पुनीत अवसर पर हृदय की गहराइयों से इस 37वीं वार्षिक आमसभा में आप सभी का आत्मीय अभिनंदन करता हूं।

सम्माननीय सदस्यगण, बैंक के सम्माननीय संचालक मंडल के साथीगण वह बैंक महाप्रबंधकगण, प्रबंधक गण वी बैंक के सभी स्टाफ के सदस्यों के आर्थिक परीक्षण से बैंक निरंतर प्रगति के पथ पर अगर सर है जिसके लिए मैं उनके सहयोग के लिए आभारी हूं।

यह बैंक सहकारी क्षेत्र का एक शहरी बैंक है। सहकारिता का मूल उद्देश्य उनके सदस्यों का हित-रक्षण करके उनका आर्थिक विकास करना है। सहकारिता की मूल भावना “एक सबके लिए, सब एक के लिए है”

आपके बैंक की स्थापना भी इसी उद्देश्य को लेकर की गई है। आपका यह बैंक सहकारिता की उपरोक्त अवधारणा के आधार पर ही संचालित है। हमने इस जिले में सहकारिता के प्रति विश्वास को दृढ़ से सुदृढ़स्तर किया और इसी विश्वास का नतीजा है कि इस बैंक के सदस्यों के अलावा भी आज चुरू जिले का आम नागरिक, व्यापारी तथा उद्योगपति इस बैंक में कमाई गई अपनी रकम को सुरक्षित मानकर चलता है। यह इस बैंक के प्रति विश्वास का घोतक है।

आपके इस बैंक की स्थापना दिनांक 4 जून 1970 को हुई थी, बैंक ने अपने सेशव कल से लेकर अब तक लंबा रास्ता तय करके सर्प्रवागीण प्रगति की है।

उसे वक्त के संस्थापक सदस्यगण एवं उसे वक्त के सहयोगिकरण प्रशंसा के पात्र है जिन्होंने अपने अतुल्य सहयोग से बैंक को बुलंदियों के पायदान पर पहुंचा है। जिस बैंक की सभी मदों में आशातीत वृद्धि हुई है। 39000 रुपए की कार्यशील पूंजी से प्रारंभ हुआ यह बैंक आज 68.57 करोड़ से अधिक की कार्यशील पूंजी तक पहुंचने में इसी विश्वास के कारण सफल हुआ है।

आपका बैंक पूर्णतया स्वय के संसाधनों तथा अंश पूंजी पर ही निर्भर है। आज तक आपके बैंक ने केंद्र व राज्य सरकार या अन्य कहीं भी अंशदान,ऋण या ऋणों की गारंटी प्राप्त नहीं की है। किसी भी वित्तीय संस्था की सहायता प्राप्त किए बिना तथा किसी सरकारी प्रबंधकीय सहयोग के बिना बैंक ने सरकारी नेतृत्व में बैंक सेवा से ही प्रबंधकीय क्षमता का विकास कर, बैंक का सफल संचालन संचालन किया है एवं भविष्य में भी अपनी इसी नीति को जारी रखेगा।

हमने इस संस्था के दो प्रमुख भावी लक्ष्यों पर हमेशा ध्यान दिया है। प्रथम तो बैंक कार्यों में पारदर्शिता लाकर बैंक की चहुमुखी प्रगति करना तथा बैंक की प्रति आम नागरिक का विश्वास पैदा कर ग्राहकों को दूत सेवा प्रदान करना है इन्ही दो लक्ष्यों को मध्यनजर रखते हुए हमने सदभावनापूर्वक समर्पण की भावना से कार्य किया है। हमे यह कहते हुये हर्ष हो रहा है, आपका यह बैक वट-वृक्ष का रूप ले चूका है।यह एक सर्वमान्य सत्य है की किसी भी सहकारी संस्था की सफलता के पीछे सहकारी नेतृत्व, सदस्यों द्वारा मनोयोग से प्रदान किया जाने वाला जीवंत सहयोग, सदस्यों के बीच आपसी विश्वास, संचालक मंडल की संस्था के प्रतिनिष्ठा, इनके द्वारा सदस्यों के विश्वास को बनाए रखने की भावना तथा कर्मचारियों के सद्प्रयत्न इस सफलता के प्रमुख तत्व है। आपके बैंक ने सहकारी बैंक का सफल संचालन कर यह सिद्ध करने का प्रयत्न किया है कि अन्य व्यापारिक बैंकों की तरह सहकारिता क्षेत्र के लोग भी बैंक का दक्षता पूर्वक सफल संचालन कर सकते हैं।

बैंक के सभी सम्माननीय सदस्य गण बैंक की प्रगति की अवधारणा लेकर आपके बीच उपस्थित है। हम सभी बैंक के ट्रस्टी है, आप मालिक हैं, तदनुसार आपका विश्वास बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। बैंक एक वित्तीय संस्था है श्रेष्ठ ग्राहक सेवा, संस्था के प्रति विश्वास आदि तत्व उनके कारोबार की बढ़ोतरी में सहयोगी होते हैं। हमें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि आपके बैंक को वर्ष 2023-2024 में आयकर प्रावधान के बाद 39.36 लाख का लाभ रहा है तथा बैंक की कार्यशील पूंजी 68.57 करोड़ हो चुकी है। बैंक की आशातीत सफलता के लिए मैं माननीय संचालक मंडल के सदस्यों की ओर से आप सबको तथा उसे बैंक के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी श्री विनोद कुमार चांवरिया बैंक के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं धन्यवाद देना चाहता हूंजिनके सहयोग से यह सफलता संभव हो सकी। बैंक को चुरू जिले के सभी नागरिकों, विशेषतया सादुलपुर, तारानगर के सभी नागरिकों, अंशधारी व पप्रबुद्ध महानुभावों का सहयोग हमेशा मिलता रहा है और आगे भी इसी तरह मिलता रहेगा, यह उम्मीद आपसे रखते हैं।

माननीय सदस्य गण बैंकों का प्रमुख कार्य ऋण प्राप्त करता अगर ऋण का प्रयोग सहित ढंग से करें तो समृद्धि के द्वारा उनके लिए सदैव खुले रहते हैं। सफल व्यक्ति प्राप्त ऋण का उपयोग बेहतर तरीके से करना चाहते हैं, क्योंकि वे ऋण का उपयोग सदैव सतर्कता से करते हैं। बैंक अपने सदस्यों को ऋण वितरण करता है किंतु सदस्यों का दायित्व बनता है कि वे ऋण का पूर्ण भरण तय समय सीमा में करें। लेकिन सत प्रतिशत ऐसा नहीं हो पता, जिस बैंक को ऋण वसूली हेतु कठोर कदम उठाने पड़ते हैं। बैंक के विश्वास के साथ जब ऋणी द्वारा विश्वास भंग किया जाता है तब बैंक को ऋण डूबत स्थिति का सामना करना पड़ता है और ऐसे ऋण गैर निष्पादित संपत्तियां (NPA) हो जाती है।बैंक के सामने यह एक सबसे बड़ी चुनौती होती है कि उसका काम ज्यादा हर बैंक को सामना करना पड़ता है। पुराने ऋण जो संदेहास्पद/हानिगत कैटेगरी में शामिल है, उनकी वसूली के लिए बैंक ने सरफेसी एक्ट के तहत करवाई चालू कर दी गई है जिसके कारण बैंक का सकल NPA साल 2024 को केवल 42 लाख रहा है।

-:आभार:-

हम पूर्व अध्यक्षों, पूर्व संचालकों, भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, सहकारिता विभाग, नैफकेब एवं राजस्थान अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक्स फेडरेशन के सामान्य अध्यक्ष श्री मोहन पाराशर जिनके द्वारा अर्बन बैंकों के लिए ऋण राहत योजना स्वीकृत करने में सहयोग, स्टाफ स्ट्रैंथ स्वीकृति हेतु प्रयास एवं स्टाफ की नियुक्ति हेतु बैंकों को पूर्व की भांति अधिकार दिए जाने हेतु भरसक पर्यटन के लिए साधुवाद प्रदान करते हैं। बैंक फेडरेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों, बैंक के आमंतदारों, अंशधारियों, ऋण प्राप्तकर्ताओं, व्यापारियों, उद्योगपतियों एवं अन्य ग्राहकों, सादुलपुर में तारानगर के नागरिकों एवं जिले के व्यापार व उद्योग जगत, समाचार पत्रों, सहकारी पत्रिकाओं एवं प्रबुद्ध पत्रकारों, बैंक के माननीय सदस्यों तथा उन सभी व्यक्तियों एवं संस्थाओं के प्रति आभार प्रदर्शित करते हैं जिनकेआशीर्वाद, सहयोग एवं सदप्रयासों से इस बैंक के प्रगति संभव हो पा रही है।

इस वित्तीय वर्ष में आप सभी के सहयोग व आशीर्वाद से मुझे राजस्थान अर्बन को-ऑपरेटिव बैक्स फेडरेशन के मनोनीत सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

अंत में, बैंक की 37वीं वार्षिक आमसभा में भाग लेने वाले समस्त अंशधारी के प्रति मेरी ओर से, संचालक मंडल सदस्यों की ओर से तथा बैंक कर्मचारियों की ओर से आभार व्यक्त करता हूं, एवं आशा करता हूं कि भविष्य में भी आप सभी का सहयोग एवं मार्गदर्शन हमें सदभावना पूर्वक मिलता रहेगा।

जय सहकर

संचालन मंडल की आज्ञा से

राहुल पारीक

अध्यक्ष

error: