
ग्राहक सेवा और संतुष्टि ही हमारा एकमात्र लक्ष्य
अच्छी ग्राहक सेवा ही बैंक की सर्वोत्तम साख है| इसी दृष्टिकोण को अपनाते हुए बदलते परिदृश्य में ग्राहक सेवा में गुणात्मक सुधार को बैंक द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है| हमारा लक्ष्य यही रहा है कि ग्राहक बैंक सेवा से पूर्ण संतुष्टि अनुभव करें| बैंक उन्हीं का है उनकी सेवा हमारा कर्तव्य है| ग्राहक का सम्मान, उनकी संतुष्टि , प्रसन्नता और उनका आशीर्वाद ही हमारा निरंतर प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है| वर्तमान में भी हमारी ग्राहक सेवा पूर्ण संतोषप्रद है…
श्री विनोद कुमार चांवरिया (महा-प्रबन्धक)

भावी कार्यक्रम
- नई शाखाओं का विस्तार करना।
- ऋण प्रदत बाकीदारों की सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना।
- बैंक के ग्राहकों को PMJJBY एवं PMSBY योजना प्रदान करना।
नई शाखाओं का विस्तार करना।
बैंक के ग्राहकों को PMJJBY एवं PMSBY योजना प्रदान करना।
ऋण प्रदत बाकीदारों की सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना।
बैंक हेल्पलाइन लाइन नंबर :-
01559-222131
01559-222131
बैंक द्वारा प्रदत सुविधाए
बैंक की दोनों शाखाओ में ऑनलाइन भुगतान/प्राप्तियों की सुविधा
चैक ट्रेकेशन सिस्टम (CTS) क्लियरिंग भुगतान सुविधा
RTGS और NEFT द्वारा पुरे भारत में राशि हस्तांतरण की सुविधा
SMS सुविधा द्वारा ग्राहकों को खातो में लेंन-देंन की सूचना
बैंक की सभी शाखाएं वातानुकूलित एवं अत्याधुनिक सुविधा युक्त
60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को अमानतो पर 0.50% अधिक ब्याज सुविधा|
एचडीएफसी बैंक के माध्यम से भारत के प्रमुख शहरों पर ड्राफ्ट सुविधा
मियादी अमानतो पर 90% तक ऋण एवं समय से पूर्व भुगतान की सुविधा
रसोई गैस का अनुदान सीधे खाते में
खाता धारको के नाम व खाता संख्या युक्त प्रिंटेड चैक बुक सुविधा
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में ऋण सुविधा
बैंक के ग्राहकों को एटीएम सुविधा
बैंक के ग्राहकों को ATM/IMPS सुविधा।
सामाजिक पेंशन योजना यथा, वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग व अन्य सामाजिक लाभार्थी योजनाएं सीधे खाते में जमा
